RRC ER Apprentice Recruitment 2025 : आरआरसी ईआर अपरेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती 2025 के लिए एक नई अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 3115 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह एक सुनहरा अवसर है उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो भारतीय रेल का हिस्सा बनना चाहते हैं। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 से 13 सितंबर 2025 तक आप आधिकारिक वेबसाईट जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पूरे भारत के उम्मीदवारों के लिए खुली है। आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
RRC ER Apprentice Online Form अवलोकन
विवरण जानकारी भर्ती संगठन Eastern Railway पद का नाम अपरेंटिस कुल पद 3115 अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org नौकरी स्थान Eastern Railway (पूर्व विभाग)
RRC ER Apprentice Recruitment 2025 Vacancy & Qualification
पद नाम कुल पद योग्यता अपरेंटिस 3115 (i) 10th with (50% Marks) (ii) ITI Related Trade.
कार्यक्रम दिनांक ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ 14 अगस्त 2025 अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025
RRC ER Apprentice Recruitment 2025 आवेदन शुल्क
श्रेणी आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस ₹100/- एससी/एसटी/PH ₹0/- शुल्क भुगतान मोड ऑनलाइन माध्यम से
आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2025 आयु सीमा
RRC ER Apprentice इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्षे से अधिकतम 24 वर्ष तक हैI आयु की गणना 13/09/2025 को आधार मानकर की जाएगीI
Age On 13/09/2025 न्यूनतम आयु 15 वर्ष अधिकतम आयु 24 वर्ष
RRC ER Apprentice Recruitment 2025 Division Wise Vacancy Details
विभाग नाम कुल पद विभाग नाम कुल पद Howrah 659 Liluah Workshop 612 Sealdah 440 Kanchrapara Workshop 187 Malda 138 Asansol 412 Jamalpur 667 कुल पद 3115
चयन प्रक्रिया
Merit List on the Basis of marks
Documents Verification
Medical Examination
RRC ER Apprentice Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से आरआरसी ईआर अपरेंटिस भर्ती 2025 की अधिसूचना pdf डाउनलोड कर के योग्यता की जांच करें।
फिर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या फिर वेबसाइट rrcer.org पर जाएं।
अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
ऑनलाईन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन पत्र प्रिंट करें और अपने पास रखें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तक हैI
RRC ER Apprentice Bharti 2025 Use Full Links